भारतीय टीम आने वाले 28 सितंबर 2022 से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। बता दें कि इस सीरीज को जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी तैयारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए भारतीय टीम में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस बदलाव के तहत तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज से पहले ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका ही नहीं मिल पाया। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले तंदुरुस्त हो जाएंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। ऐसे में अब मोहम्मद शमी के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में उमरान मलिक की एंट्री हो गई है।
बता दें कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी बहुत ही बेहतर फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चल रही वनडे मैच की सीरीज में उमरान मलिक अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को पस्त कर रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में उन्होंने विरोधी टीम को 8 ओवर में केवल 35 रन दिए और 1 विकेट हासिल करने में भी कामयाबी पाई। इसके बाद अब उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई के द्वारा बताया गया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए उमरान मलिक को स्टैंड बाय के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया जा रहा है। क्योंकि फिलहाल मोहम्मद शमी के फिटनेस के बारे में कोई पुख्ता बात नहीं कही जा सकती क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि मोहम्मद शमी रिकवर करने के बाद वापसी कर सके। ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक उमरान मलिक को स्टैंड बाय के तौर पर ही टीम का हिस्सा बनाया जा रहा है।
बता दे कि आने वाले टी20 विश्वकप के लिए जिन चार स्टैंड बाय खिलाड़ियों के नाम का चयन किया गया है उनमें से एक मोहम्मद शमी भी है। हालांकि मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका दिया गया था लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से मोहम्मद शमी दुर्भाग्य से टीम के प्रबंधन को अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाए।