हर साल हिंदी सिनेमा में हजारों फिल्में बनती हैं लेकिन कुछ ऐसी फिल्में होती हैं. जो हमेशा हमेशा के लिए लोगों के दिलों में छा जाती हैं. इन फिल्मों में नजर आने वाले कलाकार भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लोगों को दीवाना बना देते हैं, ऐसी ही एक फिल्म साल 2006 में आई थी इस फिल्म का नाम विवाह है. जिसमें शाहिद कपूर और अमृता अरोड़ा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दिखाई दी थी. इसकी सिंपल स्टोरी को लोगों ने जमकर प्यार किया था. इस फिल्म के सभी किरदार लोगों के दिलों में छप गए थे. यहां तक कि सेमी नेगेटिव किरदारों को भी लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था. इन्हीं में से एक किरदार फिल्म साल पूनम की चाची का था. जो काफी पॉपुलर हुआ था.
बता दें, विवाह फिल्म में पूनम की चाची का किरदार निभाने का काम सीमा विश्वास ने किया. सीमा विश्वास बॉलीवुड की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस है और इस किरदार की वजह से इन्हें रातों-रात तगड़ी लोकप्रियता हासिल हुई थी. भले ही विश्वास अब फिल्मी पर्दे से काफी दूर जा चुकी हैं लेकिन इनका यह किरदार आज भी बेहद चर्चा में रहता है. इस फिल्म में भले ही सीमा विश्वास एक साड़ी पहनने वाली सादा सिंपल महिला के रूप में दिखाई दी थी, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी मॉडल जमाने की है और काफी हॉट कपड़ों में दिखाई दे जाती है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि फिलहाल के दिनों में वायरल हो रहे कुछ वीडियोस बता रहे हैं. जिनको देखकर लोग पहचान भी नहीं पा रहे हैं कि यह पूनम की चाची है.
सीमा विश्वास भले ही सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर इनके नाम से कई सारे फैन पेज है. जिन पर अक्सर इनकी तस्वीरें और वीडियोस आ जाती रहती हैं. हाल फिलहाल में जो वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन में देखा जा सकता है सीमा विश्वास बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. इस दौरान इन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई है और लाइट मेकअप भी किया हुआ है. जो इनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. वहीं इन्होंने इस दौरान ज्वेलरी भी कैरी की हुई है. इस दौरान सीमा विश्वास का कट स्लीव ब्लाउज भी उनके चाहने वालों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.
इन फोटोस को देखकर तो कहा जा सकता है सीमा विश्वास भले ही कई बरस की हो चुकी हैं लेकिन उनके चेहरे पर खूबसूरती का नूर अभी भी बरकरार है. लोग इनकी तस्वीरों पर खूबसूरत कमेंट कर रहे हैं और खूब पसंद कर रहे हैं.