भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के चाहने वालों की कमी बिल्कुल भी नहीं है। विराट कोहली इतने जबरदस्त खिलाड़ी है कि उनको चाहने वालों की लंबी कतार लग जाती है। इतना ही नहीं बल्कि उनकी एक झलक पाने के लिए और उनका ऑटोग्राफ पाने के लिए लोग किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसी ही एक घटना फिलहाल गुवाहाटी से सामने आ रही है।
बीते 2 अक्टूबर के दिन ग्वाहाटी के स्टेडियम में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच T20 मैच का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने शानदार तरीके से इस मैच को अपने नाम पर कर लिया। लेकिन विराट कोहली का एक फैन विराट कोहली से मिलने की चाहत में खुद का 23000 रुपयों का नुकसान करवा लिया। ऐसा उसे होटल का कमरा खरीदने के लिए करना पड़ा।
दरअसल भारतीय टीम बीते 4 दिनों से गुवाहाटी के एक होटल में रुकी हुई थी। विराट कोहली के जिस फैन ने ऐसा किया उसका नाम राहुल राव है और वह आसाम का ही रहने वाला है। उसने बताया कि जिस दिन होटल में रुकने के लिए विराट कोहली आए थे उस दिन उसने उन्हें देखा। विराट कोहली बस से उतर रहे थे और उसने विराट कोहली के पास जाकर सेल्फी लेने की कोशिश भी की लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें वैसा करने की इजाजत नहीं दी।
राहुल राय ने बताया कि वह मौका गंवाने के बाद अगले दिन सुबह वह उस मैदान पर पहुंचा जहां पर भारतीय टीम क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही थी। उस समय मैदान पर विराट कोहली भी मौजूद थे। लेकिन फिर एक बार सिक्योरिटी ने राहुल को विराट कोहली के पास जाने से रोक लिया इससे वह काफी ज्यादा निराश हो गया। फिर उसने सोचा कि क्यों ना विराट जिस होटल में रह रहे हैं उस होटल में ही कमरा रेंट पर ले लिया जाए।
ऐसा विचार मन में आते ही उसने तुरंत जाकर उस होटल में कमरा बुक करवा लिया जिस होटल में विराट कोहली और भारतीय टीम रुकी हुई है। सौभाग्य से राहुल को एक कमरा खाली मिला और उसने ₹23000 चुका कर वह कमरा बुक कर लिया और वहां रहने के लिए चला गया। उस होटल में रहते हुए राहुल विराट कोहली की एक झलक पाने के लिए बेताब था। लेकिन यह मौका आया अगली सुबह।
राहुल ने बताया कि अगली सुबह सभी क्रिकेट के खिलाड़ी और विराट कोहली उसे नाश्ते की टेबल पर दिखाई दिए। उसने फिर एक बार विराट के पास जाने की कोशिश की लेकिन फिर एक बार सिक्योरिटी ने उसे रोक लिया। तो फिर उसने होटल के मैनेजमेंट के पास नाटक किया कि उसकी तबीयत खराब है और उसे उधर जाने दिया जाए। इस पर मैनेजमेंट है उसकी बात मान ली और फिर विराट कोहली से उसकी मुलाकात हुई।
विराट कोहली से मिलते ही वह काफी खुश हो गया और उसने विराट से अपने लिए एक ऑटोग्राफ भी लिया। इतना ही नहीं बल्कि उसने विराट कोहली के साथ में सेल्फी भी निकाली। सोशल मीडिया पर फिलहाल राहुल रॉय नाम के शख्स की और विराट कोहली की सैलरी काफी ज्यादा वायरल हो रही है। लोग इस लड़के को बेवकूफ भी कह रहे हैं और कुछ लोग इसे लकी भी कह रहे हैं।