सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने जताया अपना डर

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आने वाले 2 अक्टूबर रविवार के दिन होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर दोनों भी टीम अपनी अपनी टीम में बदलाव कर रही है और मजबूती से भिड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस सीरीज का पहला मैच जिस तरीके से भारत ने जीता उस मैच से साउथ अफ्रीका की टीम को अगला कदम बहुत ही फूंक-फूंक कर रखना पड़ेगा।

इस बात की चिंता अब उनके ऑलराउंडर वेन पार्नेल के द्वारा खुद जाहिर की गई है। वेन पार्नेल के द्वारा कहा गया है कि हमें हमारी गेंदबाजी के तौर पर और भी ज्यादा मजबूत होने की जरूरत है। क्योंकि गेंदबाजी कमजोर होने की वजह से ही भारतीय बल्लेबाज इतने बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की।

सूर्यकुमार यादव के बारे में बोलते हुए वेन पार्नेल ने कहा कि बीते कुछ महीने में एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के तौर पर टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव सामने आए हैं। 2 महीने बीत गए मैंने ऐसी बल्लेबाजी नहीं देखी और यह मेरा सौभाग्य था कि मैंने सूर्यकुमार यादव को उस अंदाज में खेलते हुए देखा। वह बहुत ही बेहतरीन क्रिकेटर है इसमें कोई दो राय नहीं।

इतना ही नहीं बल्कि वेन पार्नेल के द्वारा खुद की टीम की भी तारीफ की गई। उन्होंने पहले मैच में अपनी हार को लेकर कहा कि पहली मैच में हार होना महज एक संयोग था। क्योंकि हमारे पास विश्व स्तर के बेहतरीन बल्लेबाज है। इसलिए आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी के तौर पर भी हम मजबूत बनेंगे।

साउथ अफ्रीका की टीम के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद तो साफ हो रहा है कि उनके मन में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के प्रति काफी ज्यादा खौफ है। सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही नहीं बल्कि केएल राहुल और विराट कोहली भी अगली मैच में अपना रूद्र रूप दिखा सकते हैं जिसका प्रदर्शन हमें आने वाले 2 अक्टूबर के दिन ही दिखाई देगा।