Arvind Akela Kallu: बहुत ही छोटी उम्र से गाने लगे थे गाना, फिर इस तरह बन गए भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार

भोजपुरी सिनेमा में सबसे कम उम्र में सफलता पाने वालों में अरविंद अकेला का नाम सबसे ऊपर होगा जिनका एक निक नाम भी है जिसके कारण लोगो के बीच वो कल्लू के नाम से भी जाने जाते है. बताया जा रहा है की भोजपुरी सिनेमा का यह सुपरस्टार अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियो में रहता है.

आपको बता दे की अरविंद अकेला उर्फ कल्लू का गाना भी भोजपुरी के तमाम सुपरस्टार के जैसे मिनटों में यूतुबे पर छा जाता है. जो अरविंद अकेला उर्फ कल्लू का एक अलग ही अंदाज है. बता दे की अरविंद अकेला उर्फ कल्लू का भोजपुरी के सफल सिंगरो में लिया जाता है.

अब आप यह भी जान ले की अरविंद अकेला उर्फ कल्लू गाना गाने के साथ साथ फिल्मो में भी काम करते है. और सबसे खास बात यह है की वाराणसी में शिवानी पांडेय से उनकी शादी हुई. बताया जा रहा है की इस शादी में भोजपुरी सिनेमा के तमाम सितारे शामिल हुए थे.

सबसे अहम बात यह है की भोजपुरी सिनेमा के बहुत ही बड़े सिंगरो में शामिल अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के पास पैतृक गांव में भी बड़ा घर है. जो की देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है. बताया तो यह भी जा रहा है की उनकी वाराणसी में भी आलीशान कोठी है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की अरविंद अकेला उर्फ कल्लू को लग्जरी गाडियो का भी काफी शोक है. जिसमे उनके पास कार और बुलेट भी हैं.