बिहार की संचिता बसु ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जमाया पैर, tic-tok से बनी अभिनेत्री..

Sanchita Bashu: बिहार की एक लड़की टिकटॉक बनाते बनाते इतनी फेमस हो गई कि उसको साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से फिल्मों के ऑफर आने लगे आज हम जिस बिहारी लड़की की बात करने जा रहे हैं वह बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली है और उसका नाम संचिता बासु है।

Tiktok से फिल्मों तक का सफर

संचिता बासु ने Tiktok वीडियो बनाने से शुरुवात की थी, धीरे धीरे उनके फैंस बढ़ने लगे और सोशल मीडिया पर वो लोकप्रिय हो गयी, इसके बाद उन्हें साउथ की फ़िल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ से डेब्यू करने का ऑफर आया। इस फ़िल्म के निर्देशक चिरंजीवी थे।

चिरंजीवी ने किया प्रमोशन

संचिता बासु की फ़िल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का प्रमोशन साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया, इस प्रमोशन के दौरान ही चिरंजीवी ने संचिता की जमकर प्रशंसा भी की. संचिता ने चिरंजीवी को पैर छूकर प्रमाण भी किया।

संचिता की यह फ़िल्म भारत के अलावा विदेशों में भी रिलीज हो चुकी है, संचिता बासु के पास साउथ से नए नए प्रोजेक्ट भी आ रहे हैं टिक टॉक टू शुरू हुआ दिन का सफर बड़े पदों पर जाकर अपने जलवे बिखेर रहा है.

एक्सप्रेशन क्वीन हैं संचिता बासु

24 मार्च 2004 को भागलपुर में जन्मी संचिता वैसे तो सहरसा की रहने वाली हैं. संचिता बसु की मां वीणा राय नेशनल एथलीट रह चुकी हैं और पिता वो शैलेन्द्र कुमार बिजनेसमैन हैं. संचिता की मां अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थीं. संचिता को लोग एक्सप्रेशन क्वीन बुलाते थे.

संचिता टिक टॉक स्टार बनने के बाद इंटरनेट पर काफी ज्यादा फेमस हो गईं. फिलहाल वो इंस्टाग्राम पर रील्स और फोटो पोस्ट कर फैंस से जुड़ी रहती हैं. संचिता के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. अब उन्होंने अपनी अदाओं से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना ली है.