36 की उम्र में बेहद डीप नैक ड्रेस पहन बोल्ड हुईं ईशा गुप्ता, इस बार पार कर गईं बोल्डनेस की सारी हदें !

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने बोल्ड फैशन से हमेशा ही इम्प्रेस करती हुई नजर आती हैं। उनका हर एक लुक लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहता है। पिछले दिनों वह वेब सीरीज आश्रम 3 में नजर आई थीं और अपने किलर एक्स्प्रेशन्स और लुक्स से सभी को मदहोश कर दिया था। रियल लाइफ में भी यह हसीना बेहद बोल्ड है और अपने सेक्सी लुक्स से कहर ढाने में कोई कमी नहीं रखती। ईशा की स्टाइलिश तस्वीरें मिनटों में वायरल हो जाती हैं और उनका ग्लैमरस अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है। हाल ही में भी इस बाला ने एक ऐसा ही हॉट फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका लुक लोगों के कलेजे में आग लग गई है।

ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। हसीना का सोशल मीडिया उनके स्टाइलिश फोटोज से भरा पड़ा है, जिसमें एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट्स आपको देखने को मिल जाएंगे। रिसेन्ट लुक में वह फैशन डिजाइनर रोहित गांधी एंड राहुल खन्ना के डिजाइन किए हुए गाउन में नजर आ रही हैं।

ईशा की यह ड्रेस बॉडीकॉन पैटर्न में थी, जो उनके साइड कर्व्स को अच्छे से फ्लॉन्ट करने का काम कर रहा था। वहीं इसमें किनारे पर स्लिट भी दिया गया था, जिसमें उनके टोन्ड लेग्स शो होते नजर आ रहे थे। हसीना की यह आउटफिट इतनी बोल्ड एंड सेक्सी थी, जिसे आप अपनी स्पेशल डेट पर पहन सकती हैं। यकीन मानिए आपका पार्टनर आपको इस रूप में देखकर आप फिदा हो जाएगा।

डायमंड जूलरी से किया कम्पलीट
अपने इस बोल्ड लुक को कम्पलीट करने के लिए ईशा ने मैचिंग स्ट्रैपी हील्स पहनी थी। कान में ड्रॉपडाउन डायमंड एमराल्ड ईयररिंग्स और मैचिंग ब्रेसलेट कैरी किए थे। मेकअप के लिए डेवी फाउंडेशन, न्यूड शेड लिप्स, पिंक मस्कारा, कोहल्ड आईज, कॉन्टोर फेस के साथ बालों को स्लीक बन में स्टाइल किया था। हसीना का यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है सोशल मीडिया पर आते ही यह वायरल हो गया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

 

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. svnews24.in अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]