आश्रम 3 की रिलीज डेट से पहले ही ईशा गुप्ता के 5 सीन ने मचाया हंगामा, ट्रेलर देख दंग रहे लोग

दोस्तों बॉबी देओल की वेबसीरिज आश्रम 3 की रिलीज डेट सामने आ गयी है और इससे पहले कुछ सीन भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे है. जिसमे ईशा गुप्ता संग बॉबी देओल के इंटिमेट सीन देखकर लोग हैरान रह गये है. 3 जून को आप आश्रम वेबसीरिज देख पाएंगे. हालांकि आप इसका ट्रेलर युट्यूब पर देख सकते है. इस ट्रेलर को देखकर आप इतना तो समझ जायेंगे कि आपको पहले वाले 2 पार्ट के मुकाबले आश्रम 3 में कुछ ज्यादा ही बोल्ड सीन देखने को मिलने वाले है. वहीँ ईशा गुप्ता की बोल्डनेस ने इंटरनेट का पार गर्म करने में कोई कसर नही छोड़ी है.

बाबा संग ईशा गुप्ता ने पार की सारी हद

ईशा गुप्ता और बाबा निराला ने इस बार सारी हदे पार कर दी है. एक्ट्रेस के बोल्ड लुक ने भी लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. वहीँ ट्रेलर में दिखाए गये सीन में ईशा कहती नजर आ रही है ” बाबा जी की जय हो, बाबा जी की सदा जय हो ! अओके अंदर जो भगवान है उसे पूरी दुनिया के सामने निकालकर रख दूंगी.

 

अब ईशा कौन से भगवान की बात कर रही है और इस वेबसीरिज में क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है उसके लिए आपको 3 जून तक इन्तजार करना पड़ेगा. फैन ईशा गुप्ता को वेबसीरिज में देखने के लिए काफी ज्यादा बेताब नजर आ रहे है. जिस तरीके से उनका बोल्ड अवतार सामने आया है उसे देखकर तो लोग पागल हो गये है.

एक्ट्रेस ने लगाया बोल्डनेस का तड़का

ईशा गुप्ता ने एक सीन में रेड कलर का ब्लाउज पहना है जिसे देखकर लोग समझ गये है इसमें भी उन्हें पहली जैसी कैमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है. हालांकि कुछ फैन्स त्रिधा चौधरी को याद करने लगे है.

वेबसीरिज में अभी तक केवल ईशा गुप्ता और बाबा निराला की भूमिका में बॉबी देओल ही नजर आये है. इनके आलावा इसमें कौन कौन दिखाई देने वाले है वो जल्द ही पता लगने वाला है. कहाँ जा रहा है कि आश्रम 1 और 2 के मुकाबले आश्रम 3 और ज्यादा हिट रहने वाला है. इस वेबसीरिज का फैन्स को कबसे इंतज़ार था जो अब खत्म हो रहा है.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. svnews24.in अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]