बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी सेलिब्रिटीज है जिनके ऊपर उम्र का कोई असर नहीं पड़ता अंग्रेजी में एक कहावत है Age Is Just a Number यह कहावत उन लोगों पर बिल्कुल सटीक बैठती है. इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बारे में।
अगर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बात की जाए तो अनिल कपूर की उम्र मानो थम सी गई है अनिल कपूर बिल्कुल एक पुराने शराब की भांति होते जा रहे हैं जो जितनी पुरानी होती है उतनी ही बढ़िया होती है आलम यह है कि लोग अनिल कपूर को उनके दामाद से भी ज्यादा की यंग बताते है.
अनिल कपूर अच्छी डाइट के साथ-साथ अच्छा वर्कआउट भी करते हैं और अपनी सेहत का पूरा क्रेडिट वर्कआउट और अच्छी डाइट को देते हैं।
इसके अलावा अनिल कपूर हॉट योगा और रनिंग भी करते हैं अगर डाइट की बात की जाए तो अनिल कपूर की डाइट 5 से 6 भागों में बैठी होती है जिसमें वह प्रोटीन, फैट और कार्ब के सही संतुलन सहित चिकन और फिश खाना भी ज्यादा पसंद करते हैं.
इसके अलावा अनिल कपूर अपना डिनर लाइट लेते हैं और जूस उन्हें काफी ज्यादा पसंद है. अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनिल कपूर के इस फिटनेस का राज खुद को खुश रखना और तनाव से दूर रहना है।
अनिल कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1979 में एक फिल्म “हमारे तुम्हारे” से की थी, जिसमें उन्होंने एक छोटी भूमिका निभाई थी. उनके करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्हें 1983 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म “वो सात दिन” में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला।
अनिल कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1979 में एक फिल्म “हमारे तुम्हारे” से की थी, जिसमें उन्होंने एक छोटी भूमिका निभाई थी. उनके करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्हें 1983 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म “वो सात दिन” में मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला।
1984 में “मशाल” और “मेरी जंग” जैसी फिल्मों की रिलीज के बाद, अनिल कपूर बॉलीवुड में एक जाना-माना चेहरा बन गए।
अनिल कपूर को उनकी फिल्म “मिस्टर इंडिया” की सफलता के बाद अपार लोकप्रियता मिली, जिसमें उन्होंने अपनी भाभी श्रीदेवी के साथ काम किया था।
अभिनेता के अलावा, वह एक फिल्म निर्माता भी हैं, और उन्होंने “बधाई हो बधाई” (2002) और “गांधी, माई फादर” जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है।