इंटरव्यू का सवालः वो कौन सा जीव है जिसकी याद्दाश्त हर तीन सेकेंड में चली जाती है?

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
जवाबः बुध

सवालः विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन सी है?
जवाबः टिटिकाका झील

सवालः सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है?
जवाबः शुतुरमुर्ग

सवालः कटा हुआ सेब भूरा क्यों होने लगता है?
जवाबः आयरन के कारण

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो बिना खाए-पिए जीवित रह सकता है?
जवाबः जुगनू

सवालः दुनिया का एकमात्र तैरता डाकघर कहां पर स्थित है?
जवाबः कश्मीर की डलझील में

सवालः ऐसा कौन सा अंधेरा है जो रौशनी से बनता है?
जवाबः परछाई

सवालः ऐसा देश जिसका कोई राष्ट्रगान नहीं है?
जवाबः साइप्रस

सवालः सबसे लंबा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाबः ग्रीस

सवालः ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन को क्यों हिलाता है?
जवाबः पानी पीने के बाद ऊंट अपन गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि गर्दन में रूका हुआ पानी पेट में चला जाए.

सवालः दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है, इसकी लंबाई कितनी है?
जवाबः नील नदी, इसकी लंबाई लगभग 6650 किलोमीटर है.

सवालः विश्व का सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
जवाबः आर्कटिक

सवालः किस देश को वज्र भूमि के रूप में जाना जाता है?
जवाबः भूटान

सवालः सफेद हाथी किस देश में पाया जाता है?
जवाबः थाईलैंड

सवालः विश्व की सबसे लंबी सीधी सड़क किस देश में स्थित है?
जवाबः सऊदी अरब

सवालः विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
जवाबः ग्रीनलैंड

सवालः भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाबः गोवा

सवालः भारत की प्रथम नदी घाटी परियोजना कौन सी थी?
जवाबः दामोदर घाटी परियोजना

सवालः सबसे छोटा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाबः युगांडा

सवालः सबसे लंबा देश कौन सा है?
जवाबः चिली

सवालः सबसे बड़ा देश कौन सा है?
जवाबः रूस

सवालः सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया

सवालः रेलपथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है?
जवाबः 1.676 मीटर

सवालः वो कौन सा जीव है जिसकी याद्दाश्त हर तीन सेकेंड में चली जाती है?
जवाबः मछली

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. svnews24.in अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]