खूबसूरती के मामलें में प्रियंका चोपड़ा को मात देती हैं महेश मांजरेकर की पत्नी.. देखें फोटो

बॉलीवुड और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर महेश मांजरेकर आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 16 अगस्त 1958 को बॉम्बे में हुआ था. इस दिग्गज एक्टर ने साल 1999 में ‘वास्तव’ फिल्म से बतौर एक्टर और डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा हैं. एक्टिंग के आलावा महेश एक जानें-माने डायरेक्टर भी हैं.

महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं और अपनी खूबसूरती के कारण छाई रहती हैं. लेकिन आज इस लेख में हम महेश मांजरेकर नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत पत्नी मेधा मांजरेकर के बारे में जानेगे.

महेश मांजरेकर ने एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर दीपा मेहता से पहली शादी की थी. लेकिन उनका तलाक हो गया था, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. बाद में उन्होंने बेहद खुबसूरत मराठी अभिनेत्री मेधा मांजरेकर से शादी कर ली. उनकी एक बेटी सई मांजरेकर है. 

बता दे मेधा मांजरेकर मराठी सिनेमा की एक जानी-मानी अभिनेत्री और निर्माता हैं. उन्हें नटसम्राट (2016), काकस्पर्श (2012) और दे धक्का (2008)जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना-जाता हैं.

 

मेधा 2016 की मराठी फिल्म नटसम्राट में नाना पाटेकर के साथ मुख्य भूमिका निभाई, जो उस समय मराठी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

मेधा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरती के कारण लाइमलाइट में बनी रहती हैं. मेधा की बेटी सईं भी अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट से माँ की फोटो शेयर करती रहती है.

 

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. svnews24.in अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]