बच्ची को ब्रेस्टफीडिंग कराते एक्ट्रेस एवलिन शर्मा की फोटो हुई वायरल, नेटिजन कर रहे अजब-गजब कमेंट

मुंबई, 20 जनवरी। ये जवानी है दीवानी फेम एवलिन शर्मा इन दिनों अपने मातृत्व जीवन का आनंद ले रही हैं। पिछले साल नवंबर में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। तुशान भिंडी से शादी करने वाली एवलिन शर्मा की बेटी का नाम एवा (Ava) है और इन दिनों एवा के साथ वह क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। एवलिन आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी को स्तनपान कराते हए फोटो शेयर की है। इस फोटो में नन्हीं एवा दूध पीती नजर आ रही है। वहीं एवलिन इस फोटो में मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- जब आप कोई रुटीन फॉलो करना चाहते हैं तो यह क्ल्स्टरफीडिंग शुरू कर देती है।

फोटो पर जमकर आ रहे कमेंट

उनके इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और एवलिन और उनकी बच्ची पर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिका- दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है। आपकी बेबी कितनी क्यूट है। आप दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं। हमेशा ऐसे ही प्यार करें। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- क्यूट बेबी। एक तीसरे यूजर ने लिखा- ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है।

एवलिन बोलीं इसने हमारी नींद उड़ा दी है, निजी पलों को छीन लिया है

कुछ दिनों पहले एवलिन ने अपनी बेटी के साथ एक और तस्वीर शेयर की थी। फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा- उनके मां बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था- इसने हमारी नींद छीन ली है, हमारे निजी पलों को छीन लिया है, इसका अपनी दिनचर्या है जिसे हमें फॉलो करना पड़ता है और जब हम शारीरिक और मानसिक तौर पर थक जाते हैं तो इसका हसमुख चेहरा हममें ऊर्जा भर देता है। यह अविश्वसनीय है कि आप किसी के लिए इतना प्यार महसूस कर सकते हैं!

आखिरी बार फिल्म एक्स-रे: द इनर इमेज में नजर आई थीं एवलिन

एवलिन इस समय अपनी बच्ची का ध्यान रखने में व्यस्त हैं, वह अंतिम बार फिल्म एक्स-रे: द इनर इमेज में नजर आई थीं। ये जवानी है दीवानी फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ की गई थी। एवलिन के पति तुषान भिंडी ऑस्ट्रेलिया में डेंटल सर्जन हैं।

 

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. svnews24.in अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]