श्रीसंत की पत्नी है और बच्चों के साथ खूबसूरत तस्वीरें, क्रिकेट से दूर होने के बाद ऐसी हो गई है इस होनहार खिलाड़ी की हालत

भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने कम समय में ही अपनी शानदार क्षमता से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ ऐसा ही खिलाड़ियों में नाम शामिल होता है एस श्रीसंत का जिन्होंने आते ही भारतीय गेंदबाजी की लाइन लेंथ बदल दी थी और जिस रफ्तार से श्रीसंत गेंदबाजी करते थे.

उसको देखकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ करता नजर आता था। विदेशों में यह खिलाड़ी और भी ज्यादा धारदार गेंदबाजी करता था और श्रीसंत मैदान पर अपने आक्रामक रवैये की वजह से पहचाने जाते थे.

लेकिन इन दिनों यह खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोप की वजह से अब क्रिकेट की दुनिया से दूर हो चुका है। आइए आपको बताते हैं अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ श्रीसंत कैसे गुमनामी की जिंदगी में जी रहे हैं जिसकी तस्वीर हाल ही में सामने आई हैं।

श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी है बेहद खूबसूरत

क्रिकेट की दुनिया से दूर होकर श्रीसंत इन दिनों अब अपनी पत्नी और परिवार के साथ में खूब समय बिताते नजर आ रहे हैं। इस खिलाड़ी के ऊपर 2013 में आईपीएल मुकाबले के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था जिसके साथ ही उनका क्रिकेट करियर भी लगभग समाप्त हो गया था।

श्रीसंत की यहीं से पूरी दुनिया बदल गई थी क्योंकि उसके बाद से उन्हें किसी भी लीग मुकाबले में भी खेलने की अनुमति नहीं थी और कई साल तक यह खिलाड़ी कारावास में भी रहा था। जेल से निकलने के बाद 2013 में इनकी जिंदगी में भुवनेश्वरी का आगमन हुआ और आइए आपको बताते हैं हाल ही में कैसे अब यह खिलाड़ी अपनी पुरानी घटनाओं को भूलकर धीरे-धीरे अपने जीवन को आगे बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2007 विश्व कप में अहम भूमिका निभाने वाले श्रीसंत इन दिनों एक बार फिर से लाइमलाइट में आ चुके हैं क्योंकि अब वह क्रिकेट की दुनिया में तो नजर नहीं आते लेकिन वह कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। करियर के शुरुआती दिनों में भी श्रीसंत ने यही बताया था कि अगर वह कोई खिलाड़ी नहीं बनते तब जरूर वह किसी फिल्म में काम कर रहे होते और श्रीसंत के हर कदम पर उनका साथ दिया है.

उनकी खूबसूरत पत्नी भुवनेश्वरी ने। एस श्रीसंत का मानना है कि उनके जीवन में जो जो घटित हुआ उसको देखकर कोई भी लड़की उन्हें अपना जीवनसाथी बनाना नहीं चाहती लेकिन भुवनेश्वरी ने हर कदम पर उनका साथ दिया है और श्रीसंत खुद अपनी खूबसूरत पत्नी की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं और यह कहते हैं कि भुवनेश्वरी बहुत खूबसूरत पत्नी है।