सभी क्रिकेट प्रेमियों को आने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 की आतुरता से इंतजार है। आने वाले 16 अक्टूबर के दिन T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा और इस बार यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। वैसे तो क्रिकेट को लेकर कई सारे पूर्व खिलाड़ी अलग-अलग भविष्यवाणियां करते ही हैं। उन्हीं में से एक इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने अब T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम को लेकर भविष्यवाणी की है।
इंग्लैंड की टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज मोंटी पनेसर के द्वारा हाल ही में इस बात को लेकर भविष्यवाणी की गई है। मोंटी पनेसर ने कहा है कि T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक तो भारतीय टीम पहुंच सकती है। इसके साथ की सेमीफाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार इंग्लैंड न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी रहेंगे। इसलिए देखना होगा कि मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती हैं।
सिर्फ इन चार टीमों के बारे में ही नहीं बल्कि मोंटी पनेसर ने यहां तक कह दिया कि फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया और भारत के पहुंचने के पूरे पूरे आसार दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीते काफी समय में भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है उसे देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ इस T20 वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला खेलेगी।
इतना ही नहीं बल्कि मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी काफी अच्छी बात कही है। मोंटी पनेसर ने कहा कि भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर फिलहाल बहुत ही मजबूत दिखाई दे रहा है और ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा एक शानदार ओपनर सहित कप्तान भी है। इसलिए रोहित शर्मा की ओपनिंग उनकी टीम के लिए बहुत ही अहम रोल निभाने वाली है।
इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को लेकर भी कहा कि विराट कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरना चाहिए ताकि वह अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला सके। मोंटी पनेसर के द्वारा कही गई इन बातों से ऐसा लग रहा है कि उन्हें सबसे ज्यादा भरोसा भारतीय टीम पर ही है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि मोंटी पनेसर के द्वारा की गई इस भविष्यवाणी का कितना असर होता है और कौन सी टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच पाती है।