कहते हैं शादी सात जन्मों का बंधन होता हैं. हालाँकि कुछ लोग इसे एक जन्म भी ठीक से नहीं निभा पाते हैं. ऐसे में इन लोगो का तलाक हो जाता हैं. एक बार ठोकर खाने के बाद इंसान संभल कर कदम रखता हैं और दूसरी बार अच्छा जीवनसाथी चुनता हैं. हालाँकि कुछ मामलो में लोगो की किस्मत इतनी खराब होती हैं कि उनके एक या दो नहीं बल्कि तीन तलाक भी हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बीते जमाने की बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने अपने जीवनकाल में सबसे अधिक शादियाँ की हैं. इनमे सबसे आखरी वाली अभिनेत्री ने तो हद ही कर दी हैं.
नीलम भी बॉलीवुड में एक जाना माना नाम हैं. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया हैं. नीलम की पहली शादी ऋषि सेठिया नाम के एक बिजनेसमैन के साथ हुई थी. हालाँकि ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकी थी जिसके चलते नीलम ने दूसरी शादी टीवी और फिल्म अभिनेता समीर सोनी से रचाई थी. बता दे कि समीर की भी ये दूसरी शादी थी.70 और 80 के दशक की एक्ट्रेस योगिता बाली ने भी दो शादियाँ रचाई हैं. इनकी पहली शादी 1976 में किशोर कुमार से हुई थी. हालाँकि शादी के दो साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था. इसके बाद योगिता ने बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती से ब्याह रचा लिया था. मिथुन से योगिता की शादी 1979 में हुई थी.
बीते जमाने की फेमस अदाकारा और शाहिद कपूर की मम्मी नीलिमा अज़ीम तो तीन शादियाँ कर चुकी हैं. उन्होंने पहली शादी 1979 में अभिनेता पंकज कपूर से की थी. इन दोनों का 1984 में तलाक हो गया था. इसके बाद नीलिमा ने 1990 में राजेश खट्टर से ब्याह कर लिया. हालाँकि ये शादी भी 2001 में तलाक पर जा पहुंची थी. फिर साल 2004 में नीलिमा ने राजा अली खान से शादी की थी लेकिन बाद में 2009 में इनका भी तलाक हो गया था.