इन सेलेब्स ने की हैं तीन तीन शादियां, लिस्ट में फिल्मी दुनिया के बड़े बड़े नाम शामिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ग्लैमर कूट कूट कर भरा हुआ है और इस इंडस्ट्री से अक्सर सितारों से जुडी गॉसिप्स और सीक्रेट्स फैंस के सामने आते रहते हैं. कई बार तो ऐसे सीक्रेट्स सामने आते हैं. जिन पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है. वैसे आज के इस पोस्ट में हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी में खूब बवाल मचाये रखा है और एक दो नहीं बल्कि पूरी तीन तीन शादियां की है. इस लिस्ट में संजय दत्त से लेकर कबीर बेदी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही सेलिब्रिटीज़ के बारे में जिन्होंने तीन तीन शादियां की हैं.

संजय दत्त 

बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से पहचान बनाने वाले संजय दत्त ने अपनी निजी जिंदगी की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उनकी फिल्मी लाइफ तो चर्चा में रही ही है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में तीन शादियों की है. इन्होंने पहली शादी 1994 में रिचा शर्मा के साथ रचाई थी. वहीं इसके बाद संजय दत्त रिया पिल्लई के साथ संबंध में आए और इनसे अलग होकर फिर संजय दत्त ने अपना हमसफर बनाया मान्यता को. जिनके साथ ये आज तक यह अपनी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं. वहीं इनके फिल्मी कैरियर पर नजर डालें तो संजय दत्त अब फिल्मों में बतौर विलेन ज्यादा दिखाई देते हैं और आखरी बार यह केजीएफ चैप्टर 2 के अलावा सम्राट पृथ्वीराज’ में दिखाई दिए थे.

कबीर बेदी 

76 वर्ष के हो चुके कबीर बेदी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कबीर बेदी को जितनी लोकप्रियता फिल्मों में काम करने की बदौलत नहीं मिली है. जितनी इन्होंने अपनी कॉन्ट्रोवर्सी भरी लाइफ से हासिल की है. इन्होंने भी अपनी निजी जिंदगी में तीन तीन शादियां रचाई हैं. साल 1969 वह साल था. जब उन्होंने पहली शादी की थी और उनकी पत्नी का नाम है प्रोमिता दोसांझ. जिनसे साल 1974 में यह अलग हो गए थे. वहीं इसके बाद इन्होंने दूसरी शादी निक्की बेदी के साथ 1995 में रचाई थी. लेकिन साल 2005 में भी उनसे भी राहें अलग हो गई, इसके बाद इनका सफर शुरू हुआ परवीन दुसांज के साथ. बता दें, 2017 में यह दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड इंडस्ट्री का मल्टी टैलेंटेड एक्टर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में एक्शन फिल्मों में तो जलवा बिखेरा ही है. साथ ही कॉमेडी और इमोशनल फिल्में भी खूब की है. उन्होंने निजी जिंदगी में दो शादियां की हैं. उन्होंने पहली शादी हेलेन यूके के साथ 1979 में की थी. वहीं कुछ समय बाद उनकी राहें अलग हो गई और इन्होंने योगिता बाली को अपना हमसफर बना लिया. जिनके साथ आज तक इनका यह रिश्ता कायम है.

कमल हासन 

कमल हासन एक्टर सिंगर डायरेक्टर लिरिस्ट सब कुछ है. उन्होंने अपने करियर के दौरान सब कुछ किया है और साथ ही 3 3 शादी भी की है. कमल हासन ने पहली शादी 1978 में वाणी गणपति के साथ की थी और इनके साथ शादीशुदा रहते हुए ही इन्होंने सारिका के साथ अफेयर शुरू कर दिया. वही वाणी से तलाक लेने के बाद उन्होंने साल 1988 में सारिका के साथ शादी कर ली थी लेकिन इनका यह रिश्ता सारिका के साथ भी नहीं जमा और इसके बाद इन्होंने गौतमी ताड़ीमला को अपना जीवन साथी बना लिया.

करण सिंह ग्रोवर 

करण सिंह ग्रोवर को दिल मिल गए और कुबूल है, जैसे पॉपुलर सीरियल से बज हासिल हुआ है और उनकी निजी जिंदगी भी खूब लाइम लाइट में रही है. उन्होंने पहली शादी साल 2008 में श्रद्धा निगम के साथ संपन्न की थी लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय टिक नहीं पाया और रिश्ते में दरार होने के कारण उन्होंने 2009 में तलाक ले लिया और फिर इन्होंने दूसरी शादी की जेनिफर विंगेट के साथ लेकिन हालत इस शादी के भी ऐसे ही हुए, और 2 साल बाद यह जेनिफर विंगेट से भी अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने फिर शादी की बिपाशा बसु से. जिनके साथ आज यह हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.