महेश भट्ट को लेकर इस एक्ट्रेस ने खोले थे काले राज़, कहा, ‘दिन में बेटी कहते और…. रात में बन जाती बीवी”

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे हैं। जैसा की हम सभी जानते है की महेश भट्ट को रंगीन मिजाज का इंसान माना जाता है और अब तक उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री की भी कई एक्ट्रेसेस उनके बारे में चौका देने वाले खुलासे कर चुकी है।अब इसी बीच पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस मीरा ने भी महेश भट्ट को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं जिससे सुनकर हर कोई दंग रह गया है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा?

बता दें, पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा ने साल 2005 में महेश भट्ट की फिल्म ‘नजर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने अहम किरदार निभाया था।

कहा जाता है कि इस दौरान मीरा मुश्किल दिनों से गुजर रही थी और वह काम की तलाश में थी। ऐसे में महेश भट्ट ने उन्हें सहारा दिया और अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया। मीरा को इस फिल्म में काम करने की वजह से काफी पॉपुलरटी हासिल हुई हालांकि, उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद मीरा को कई फिल्मों के लिए ऑफर आए लेकिन कहा जाने लगा कि महेश भट्ट की वजह से वह दूसरी फिल्में साइन नहीं कर पाती थी।

जब महेश भट्ट ने मीरा को मारा था थप्पड़ 

मीरा ने बताया, ‘जब मैंने फिल्म ‘नजर’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया तो मुझे कई फेमस डॉयरेक्टर जैसे राम गोपाल वर्मा, मणि रत्नम, सुभाष घई का ऑफर आया, जो मेरे साथ काम करना चाहते थे लेकिन महेश भट्ट नहीं चाहते थे कि मैं उनके अलावा किसी और के साथ काम करूं।  ऐसे में मेरे हाथों से कई फिल्में चली गई।’

‘इतना ही नहीं बल्कि हम दोनों के बीच बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि महेश ने मुझे  किसी भी डायरेक्टर से मिलने तक पर रोक लगा दी थी। इसी बीच मैंने डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म साइन कर ली जिसे महेश भट्ट नाराज हो गए थे और उन्होंने सरेआम मुझे दो-तीन थप्पड़ जड़ दिया था।’

वो दिन में बेटी कहता और रात में मेरे साथ…

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा ने कहा कि, ‘मैं एक बोल्ड अभिनेत्री के तौर पर मशहूर थी। मुझे पर्दे के सामने बोल्ड और इंटीमेट सीन करने में कोई परेशानी नहीं हुई। महेश भट्ट इसका फायदा केवल अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे। मैंने जब भट्ट की फिल्म ‘नजर’ में काम किया था, तब  दुनिया के सामने वो मुझे अपनी बेटी पूजा की तरह मानते थे और अकेले मैं कहते की मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं, आई लव यू।’

इतना ही नहीं  मीरा ने यह भी खुलासा किया कि, ‘महेश भट्ट सभी के सामने अपनी बेटी की तरह बात किया करते थे लेकिन रात होते ही मैं उनकी बीवी बन जाती थीं। किसी को नहीं पता था कि, वह कैसे किसी दूसरे डायरेक्टर के साथ काम न करने के लिए मुझ पर दबाव बनाते थे और जब मैं विरोध करती थी तो मेरे साथ मारपीट करते थे।’

 

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. svnews24.in अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]