कहा जाता है कि जिस व्यक्ति का आइक्यू लेवल जितना ज्यादा अच्छा होता है उनकी कामयाबी का प्रतिशत उतना ही ज्यादा होता है! जितने भी दुनिया में कामयाब लोग हुए हैं उनका आईक्यू लेवल बहुत ही अच्छा हुआ है! कहीं ना कहीं आप आइक्यू लेवल से भी अंदाजा लगा सकते हैं कि आप कामयाब होने वाले हैं या नहीं! यहां पर हम आपसे कुछ सवाल पूछने वाले हैं! जिनका अगर आपको सही उत्तर पता है तो फिर आप भी मान सकते हैं कि आपका आइक्यू लेवल अच्छा है और आपकी कामयाब होने का चांस ज्यादा है!
मान लीजिये की आप एक कार रेस में हिस्सा ले रहे हैं और आप दूसरे नंबर की कार को ओवरटेक करते हैं तो बताइए आप रेस में कौन से नंबर पर है!
एक व्यक्ति बिना सोए एक साल तक जिंदा रहा बताइए कैसे!
लड़की की ऐसी कौन सी चीज है जो नहाते वक्त भी गीली नहीं होती है!
तो अगर आपको इन सवालों के जवाब आते हैं तो अच्छी बात है! आप भी मान सकते हैं कि आपका आई क्यू लेवल अच्छा है! आप को अगर इन सवालों के जवाब नहीं आते हैं तो आपकी जिज्ञासा के लिए हम इन सवालों के उत्तर आपको बता देते हैं! यह सवाल आप अपने किसी भी दोस्त से पूछ सकते हैं
पहले सवाल का उत्तर है कि अगर आप किसी दूसरे नंबर की कार को टेकओवर करते हैं तो फिर आप भी उस कार रेस में दूसरे नंबर पर ही हुए! क्योंकि आपने दूसरे नंबर की कार की जगह ले ली है!
यूं तो कहा जाता है कि इंसान को अगर कुछ रात दिन सोने ना दिया जाए तो वह जल्दी मर जाएगा! अगर उस इंसान को कुछ दिनों तक भूखा रखा जाए तो शायद वह तब भी जिंदा रह सकता है! वह व्यक्ति रात में नहीं सोता था मगर दिन में सोता था!
तीसरे सवाल का जवाब है कि लड़के की परछाई नहीं भीगती है! यूं तो परछाई किसी भी मनुष्य या जीव की हो वह कभी भी गीली नहीं हो सकती है!
[डिसक्लेमर: यह न्यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. svnews24.in अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.]