जब मीरा राजपूत ने खोले बेडरूम सीक्रेट, पसंदीदा पोजीशन पर बोलीं- शाहिद बताते हैं क्या करना है

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने अभिनेता शाहिद कपूर ने कबीर सिंह, जब वी मेट पद्मावत जैसी कई फिल्मों में काम किया और लोकप्रियता हासिल की। अपने फिल्मी करियर के दौरान वह कई अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। बता दें कि शाहिद कपूर का करीना कपूर, कंगना रनौत जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर था। लेकिन उन्होंने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली जिनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है।

शाहिद और मीरा राजपूत की अरेंज मैरिज हुई थी। लेकिन इन दोनों के बीच काफी ज्यादा प्यार है। एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपने बेडरूम सीक्रेट सभी के साथ शेयर किए थे। जब इंटरव्यू में उनसे निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछे गए थे तो उन्होंने काफी बेबाकी से उनका जवाब दिया था।

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत साल 2015 में नेहा धूपिया के शो ‘वॉग बीएफएफ’ में बतौर गेस्ट पहुंची थे। इसी दौरान नेहा ने उन दोनों से पूछा कि बैड पर आपकी सबसे फेवरेट पोजीशन कौन-सी है तो यह सवाल सुनने के बाद अभिनेता शाहिद कपूर बहुत ज्यादा शर्मा गए। लेकिन उनकी पत्नी मीरा ने बिना शर्माए इस सवाल का उत्तर दिया।

मीरा राजपूत ने बताया कि हमेशा शाहिद ही बताते हैं कि बेड पर क्या करना है। मुझे ऐसा लगता है कि वह कंट्रोल फ्रीक है और हमेशा बताता रहता है कि क्या करना है। जब भी वह अपनी फैमिली के साथ बैठा होता है तो मुझे उसे किस करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती।

वहीं शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत को लेकर बताया कि वह अक्सर मेरे कपड़े पहन कर सो जाती है। वह अक्सर मेरा कंबल उठाकर ले जाती है और मैं ठंड में सिकुडता रहता हूं। मैं अपनी पत्नी से डर कर रहता हूं। अगर कभी भी मैं टॉयलेट सीट को उठाकर वापस डाउन करना भूल जाता हूं तो वह मुझे बहुत सुनाती है। वह कहती है ,’ कैसे आदमी हो तुम? क्या लोगों ने तुम्हें मैनर्स नहीं सिखाए?’

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. svnews24.in अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]